डीसीडी क्रू इंडिया द स्टूडियो के डांस अकादमी का सन्नी उरांव ने किया उद्घाटन चक्रधरपुर। डीसीडी क्रू इंडिया द स्टूडियो की ओर से पुराना रांची रोड नियर साईं देवस्थान, शिवम स्टूडियो, सेकंड फ्लोर में डांस अकैडमी का उद्घाटन दिशुम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव ने फीता काटकर किया। उनके साथ इस उद्घाटन समारोह विधायक प्रतिनिधि पीरु हेंब्रम , युवा नेता अमर बोदरा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। डांस एकेडमी के सभी साथियों को नए शुरुआत के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हुए श्री उरांव ने कहा की आप सबों के प्रयास से चक्रधरपुर के बच्चों को अपना हुनर सवारने और निखारने का अवसर मिलेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया की इस तरह के कार्यों में वे हमेशा आप के साथ खड़ा रहूंगा। एकेडमी में विशेष सहयोग रवि तांती, मोनू छुरियां, अभिनाश तांती, लोकेश प्रधान, चेतन दीप, के बालाजी, ललित करवा, रोहित करवा, देबू तांती, संजय बॉस, दीपक बरला, विक्की दीप, नीतीश, राहुल चंद्र भाईना, अशोक लोहार, पप्पू तांती, के रामू, रोहित दास, विशाल दास बबलू कुमार प्रियंका दीप रानी जमुदा, पूजा बंकीरा, प्रभा गागराई, चिन्मय दास, गुलशन हेंब्रम, शंकर बहादुर, प्रकाश हेंब्रम इत्यादि का योगदान रहा।