चतरा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री कालीचरण सिंह जी ने आज चतरा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बालूमाथ में आयोजित कार्यक्रम में प्रजापति समाज के लोगों को संबोधित कर उनसे चतरा में पुनः कमल खिलाने की अपील की। बालूमाथ के प्रजापति भवन में आयोजित कार्यक्रम में लातेहार के पूर्व विधायक श्री प्रकाश राम जी समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आमजन शामिल हुए I
इसी क्रम में एक अन्य कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी श्री कालीचरण सिंह जी ने बारियातु मंडल के टोंटी गांव में नुक्कड़ सभा कर लोगों से भाजपा को प्रचंड मत से विजय श्री की अपील की। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री प्रकाश राम जी, जिलाध्यक्ष श्री पंकज कुमार सिंह जी, श्री मुकेश निरंजन सिन्हा जी, श्री रामदेव सिंह जी एवं लव कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता एवं सदस्य उपस्थित रहे।
प्रजापति समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री कालीचरण सिंह जी कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को पटरी पर लाने एवं प्रजापति समाज के लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। प्रजापति समाज के परम्परागत स्वरोजगार में रुचि रखने वाले कारीगरो के वित्तीय सहायता भी उपलब्ध करा रही है। जिससे कई परिवार लाभान्वित हो रहे है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में देश के दबे कुचले लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य किया है। देश में सिर्फ एक भाजपा पार्टी ही है जो पिछड़े एवं वंचित समाज के बारे में चिंतन कर उनके उत्थान और कल्याण की बात करती है। जबकी अन्य दल सिर्फ इनके नाम पर राजनीती करते है और सिर्फ अपना ही भला और कल्याण करते है I