सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक,स्वीप कार्यक्रम एवं सभी मतदान बूथ में न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं, मतदान केंद्र तक पथ की स्थिति,स्वच्छ मतदान हेतु प्रचार प्रसार करने और कर्तव्य एंव दायित्व के संबंध में बैठक।।।
आगामी 7 मई 2024 को पूरे राज्य में स्वीप के तहत विशेष कार्यक्रम #MainBhiElectionAmbassador के संचालन जो की संध्या 06-08 तक किया जाना है तथा सोशल मीडिया कैंपेन पर अपलोड करना है इत्यादि विषय पर दिशा निर्देश दिया गया।।।
सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ कुंडहित बीडीओ ने किया बैठक
Previous Articleदुमका जिला की प्रशासनिक खबरें
Next Article Birbhum:बोड़ोरा में घर-घर लगा नल बना शोभा की वस्तु