लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत दुमका जिले में 1 जून 2024 को मतदान किया जाना है।सभी मतदाता अपने घरों से निकलकर मतदान करें,जिले के मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो इस हेतु स्वीप कोषांग द्वारा पूरे जिले में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 4 मई 2024 को कस्तूरबा बालिका विद्यालय शिकारीपाड़ा में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं के बीच मतदाताओं को जागरूक करने हेतु रंगोली प्रतियोगिता मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।बालिकाओं ने इस दौरान पौधारोपण किया।सभी बच्चों से कहा गया कि वे अपने घर जाकर अपने अभिभावकों को 1 जून को मतदान करने के लिए मतदान केंद्र भेजें।
लोकसभा आम निर्वाचन में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग के तहत इंडोर स्टेडियम में बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन *किया गया।* इस टूर्नामेंट में सीनियर वोटर्स, फर्स्ट टाइम वोटर्स, वोटर्स 5, यंग वोटर्स एवं स्वीप 5 ने खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के प्रारंभ में स्वीप के नोडल पदाधिकारी रवि जैन ने सभी टीम के सदस्यों से मिलकर आम जनमानस को मतदान की तिथि के साथ सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक हो रहे मतदान की जानकारी प्रेषित करने की बात कही। साथ ही अपने आस पास के मतदाताओं को जागरूक करते हुए 1 जून को मतदान करने हेतु प्रेरित करने को कहा। इस दौरान सभी प्रतिभागियों तथा आमजनों ने मतदाता शपथ भी लिया।