सिंगारी स्कूल में कैंंप लगाकर 40 बच्चों को दिया रूबैला वैक्सीन
लखींद्र मंंडल
संवाददाता, मसलिया ( दुमका )
प्रखंंड के कोलारकोंंदा पंचायत के सिंगारी प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को स्वास्थ विभाग की ओर से कैंंप लगाकर 40 बच्चों को रूबैला वैक्सीन दिया। एएनएम सुलेखा टुडू ने स्कूल में पढ़ने वाले 40 बच्चों को रूबैला वैक्सीन दिया। मौके पर स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह सचिव सरस्वती रानी मंंडल, बासंती हांंसदा, सेविका प्रिंसकिला सोरेन, एमपीडब्ल्यू नीरज बेसरा, सावित्री हांंसदा शामिल थे।
फोटो – 28 मार्च
2. सिंगारी स्कूल में बच्चों को रूबैला वैक्सीन देती एएनएम सुलेखा टुडू