जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के उपस्थिति में बीयू, सीयू वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न
आज दिनांक 02.05.2024 को एनआईसी वीडियो कांफ्रेंसिंग सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बीयू, सीयू व वीवीपीएटी का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। जिसमें जामताड़ा जिला अंतर्गत दोनों विधानसभा 08 नाला एवं 09 जामताड़ा के कुल 698 मतदान केंद्रों के लिए आगामी लोकसभा चुनाव के प्रयोजनार्थ हेतु ईवीएम का आकलन (15 अभ्यर्थी होने की स्थिति में) के बारे में जानकारी दी गई कि दुमका लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत जामताड़ा जिले में 838 बीयू, 838 सीयू एवं 873 वीवीपैट का प्रयोग किया जायेगा। इस हेतु वर्तमान में 844 बीयू, 936 सीयू एवं 940 वीवीपैट उपलब्ध है।
*इस मौके पर* पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी (भा.पु.से.), उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री कृष्ण कन्हैया कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री ओम प्रकाश मंडल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कीर्तिबाला लकड़ा, कोषागार पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री संतोष कुमार घोष सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।