बाल विकास परियोजना,जरमुंडी ने जरमुंडी ब्लॉक के सभागार में मासिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें मतदाता जागरूकता पर चर्चा की गई। इस बैठक में विशेष रूप से बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने और उन्हें वोट करने के पहल पर जोर दिया गया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी कुमारी ऋतु ने इस बैठक के दौरान सेविकाओं को यह समझाया कि बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को वोट देने का महत्व और मतदान करने के तरीकों को समझाने की जिम्मेदारी सबकी है। उन्होंने यह भी कहा कि सेविकाओं को इस क्षेत्र में संपूर्ण सहयोग और समर्थन की आवश्यकता है, ताकि सभी मतदाताओं को शत् प्रतिशत मत कराया जा सके।
कुछ सेविकाओं ने इस अद्भुत पहल का हिस्सा बनकर अपने से बनाए गीतों को गाकर मतदाताओं को जागरूक करने का नया प्रयास किया। यह उत्साहवर्धक पहल समाज के सभी वर्गों को वोट देने के लिए उत्साहित करने का काम करेगी। इस बैठक में महिला पर्यवेक्षक निहारिका मल्लिक और सियावती कुमारी भी मौजूद रहे।
■ *सरैयाहाट प्रखंड मुख्यालय में स्वीप के तहत रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन…*
जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निदेश पर स्वीप कोषांग द्वारा सरैयाहाट प्रखंड मुख्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस रक्तदान शिविर में 20 लोगों ने रक्तदान किया एवं मतदाताओं से 1 जून को लोकतंत्र के महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
इसी क्रम में दिनांक 30 अप्रैल को जामा,2 मई को जरमुंडी,4 मई को मसलिया,6 मई को रानेश्वर के प्रखंड मुख्यालय एवं 8 मई को इंडोर स्टेडियम दुमका में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
◼️ *जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ,गोड्डा श्री जिशान कमर की अध्यक्षता में “Encore permission” की बैठक आहूत; कई अहम बिंदुओं पर दिए गए दिशा निर्देश*
◼️ *स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान में तेजी लाने का निर्देश*
आज दिनांक 29.04.2024 को समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ,गोड्डा श्री जिशान कमर की अध्यक्षता में “Encore permission” से संबंधित बैठक आहुत किया गया।
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ,गोड्डा के द्वारा Encore permission के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के कार्यों के निष्पादन में आईटी की भूमिका अहम होती है।
उक्त बैठक के दौरान Encore नोडल एप के संबंध में जानकारी दिया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा इस एप्लिकेशन को तैयार किया है, जो चुनाव अवधि के दौरान नोडल अधिकारियों को अनुमति प्रक्रिया का प्रबंधन करने में मदद करता है। चुनाव अवधि के दौरान विभिन्न विभागों से नोडल अधिकारी नामित किए जाते हैं, जो उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों द्वारा प्रचार से संबंधित विभिन्न गतिविधियों (जैसे रैलियां आयोजित करने, सार्वजनिक बैठकें आयोजित करने आदि) के लिए लागू की गई है। अनुमति के खिलाफ आपत्ति-अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने की जिम्मेदारी लेते हैं Encore नोडल एप नोडल अधिकारियों को एक ही मंच पर सभी लंबित अनुमति अनुरोधों को देखने और प्रतिबंधित करने की अनुमति देता है। वहीं इस दौरान Encore ऐप के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं और लाभ के संबंध में विस्तारपूर्वक तकनीकी एवं गैर तकनीकी जानकारियां प्रदान की गई।
वहीं बैठक में स्वीप के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त, गोड्डा ने निर्देश देते हुए कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीप के तहत व्यापक प्रचार- प्रसार कराया जाए साथ ही साथ संबंधित कार्यक्रम को सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाए। आवश्यकतानुसार समय-समय पर विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर यथा-मॉल, हाट, बाजार, विद्यालयों आदि स्थानों पर विभिन्न प्रकार के स्वीप कार्यक्रम आयोजित करना सुनिश्चित करेंगे ताकि अधिकाधिक संख्या में मतदाताओं को जागरूक किया जा सके
इस मौके उक्त बैठक के क्रम में उन्होंने स्वीप के तहत् विभिन्न कार्यक्रम साईकिल रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य सकारात्मक गतिविधि को आयोजित कर जिलेवासियों को शत प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु निर्देश दिया गया।
*इस मौके पर* उप निर्वाचन पदाधिकारी, गोड्डा, श्री पंकज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा श्रीमती कंचन कुमारी भुदोलिया श्री पंकज कुमार, जिला खेल पदाधिकारी गोड्डा डॉ0 प्राण महतो ,स्वीप कोषांग के कर्मीगण मौजूद थे।
*■ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ,गोड्डा श्री जिशान कमर की अध्यक्षता में वोटर अवेयरनेस फोरम (VAF) की समीक्षा हेतु आहूत बैठक संपन्न*
लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर आज दिनांक 29.04.2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा श्री जिशान कमर की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में जिले के सभी सरकारी/निजी कार्यालयों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री जिशान कमर ने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024, देश का इस महापर्व में शामिल होने से कोई मतदाता छूटे नहीं… इसको लक्ष्य बनाकर जिला प्रशासन काम कर रहा है। इसे सफल बनाने में आप सबों की सहभागिता जरूरी है। इसी दिशा में वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन सभी सरकारी/निजी संस्थानों में किया गया है ताकि कार्यालयों एवं संस्थानों में काम करने वाले अधिकारी/कर्मी एवं उनके परिजन शत-प्रतिशत अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। उन्होंने हरेक संस्थान में गठित वोटर अवेयरनेस फॉर्म के नोडल अधिकारी से उनके संस्थान में चलाए जा रहे विभिन्न गतिविधियों का जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश दिया।
वहीं उन्होंने सभी नोडल पदाधिकारियों से कहा कि अगर आपके संस्थान में ऐसे पदाधिकारी /कर्मी हैं, जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, तो इसकी सूची तैयार कर लें एवं बीएलओ के माध्यम से 4 मई से पूर्व प्रपत्र 6 अवश्य भरवा दें, ताकि वे मतदान से वंचित न रहे, कोई भी मतदाता अपने मत का प्रयोग करने से ना छूटे।
*इस मौके पर* उप विकास आयुक्त, गोड्डा श्रीमती स्मिता टोप्पो, उप निर्वाचन अधिकारी पदाधिकारी, गोड्डा श्री पंकज कुमार, संबंधित स्कूल एवं कॉलेज के एम्बेसडर, जिले के सभी सरकारी/निजी कार्यालय के वोटर अवेयरनेस फॉर्म के नोडल पदाधिकारी, सहित निर्वाचन विभाग के कर्मीगण मौजूद थे।
◼️ *जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गोड्डा, श्री जिशान कमर के निर्देश पर जिला अंतर्गत लो वोटर टर्नआउट वाले मतदान केंद्रों में चलाए जाएंगे जागरूकता अभियान*
◼️ *आगामी 6 मई तक जिले के गोड्डा एवं महगामा अनुमंडल क्षेत्र चलाए जाएंगे विशेष अभियान*
आज दिनांक 29.04.2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गोड्डा, श्री जिशान कमर ने निर्देश देते हुए कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान अधिक से अधिक संख्या में मतदान कराने हेतु जिला प्रशासन संकल्पित है। इस संदर्भ में लोकसभा आम चुनाव 2019 में ऐसे मतदान केन्द्र जहाँ मतदान का प्रतिशत 50 प्रतिशत से कम है, उन मतदान क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु स्वीप कार्यक्रम के साथ-साथ अन्य कई गतिविधियां आयोजित किये जाने की आवश्यकता है। इसी क्रम में 29 अप्रैल से 6 मई तक चलाए जाने वाले अभियान को लेकर कई जरूरी निर्देश दिया गया है। उपायुक्त ने गोड्डा एवं महगामा अनुमंडल अंतर्गत पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर मतदान केन्द्रवार स्वीप एवं अन्य कार्यक्रम हेतु तिथि का निर्धारण किया। जिसमें प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी एवं कर्मी को मतदान केन्द्रों में पिछले लोकसभा आम चुनाव 2019 में लो वोटर टर्नआउट के कारणों का पता लगाते हुए आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु पूरे मतदान क्षेत्र में स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन करने का निर्देश दिया तथा मतदान केन्द्र स्तर पर बने बूथ अवेयरनेस ग्रुप के साथ बैठक कर जागरूकता प्रसार का निर्देश दिया गया है, ताकि आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान इन मतदान केन्द्र में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके। इस हेतु संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी भी स्वीप टीम के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है तथा टीम को प्रत्येक दिन के गतिविधियों का कार्यवाही तैयार करने तथा फोटोग्राफ स्वीप कोषांग को भेजने का निर्देश दिया ग्या है। वहीं मीडिया कोषांग प्रतिदिन के गतिविधियों का अपराह्न 4:00 बजे तक प्रेस विज्ञप्ति तैयार कर सोशल मीडिया ग्रुप में अपलोड करेंगे।