जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा कुमुद सहाय के निर्देश पर आज लोकसभा आम निर्वाचन के निमित्त निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी विडियो ग्राफरों का प्रशिक्षण न्यू पालिटेक्निक कालेज पाथरचपड़ा में संपन्न
अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया निरीक्षण*
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) के निर्देश के आलोक में आज दिनांक 29.04.2024 को लोकसभा आम निर्वाचन के निमित्त निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी विडियो ग्राफरों का प्रशिक्षण न्यू पालिटेक्निक कालेज पाथरचपड़ा में आयोजित किया गया, जिसमें कुल 25 विडियो ग्राफरों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप ने बताया कि प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के द्वारा बताए गए सभी पहलुओं पर ध्यान दें और जो भी निर्देश चुनाव में दिए जा रहे हैं उसका अक्षरशः पालन करें, किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा विडियो को साक्ष्य के तौर पर प्रयोग किया जाता है, इस लिए तिथि, समय, स्थान, कार्यक्रम का स्थल, विडियोग्राफर का नाम के साथ विडियो बनाया जाएगा।
वहीं प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए मुख्य मास्टर ट्रेनर श्री सैयद मो० इमाम ने बताया कि दो फैक्टर को ध्यान में रखते हुए काम को करना है, आदर्श आचरण संहिता तथा चुनावी खर्च। किसी प्रत्याशी द्वारा अपने कार्यक्रम में विभिन्न सामग्रियों का प्रयोग किया जाता है इसको अपने विडियो में इस प्रकार से कवर करें कि वीवीटी टीम खर्च का आकलन कर सकें। कहा कि कई परिस्थितियों में कार्यकर्ताओं द्वारा अपने भाषणों में व्यक्तिगत आक्षेप लगाए जाते हैं जो आचार संहिता का उलंघन होता है, इस प्रकार के भाषणों का विडियो में कवर किया जाना चाहिए। एसएसटी, एफएसटी द्वारा आपत्तिजनक सामग्री को पकड़ने पर ड्राइवर और संबंधित लोगों का बयान दर्ज करना है। इसके अलावा कई जरूरी बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
*इस मौके पर* प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश मंडल , अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, मास्टर ट्रेनर श्री अशोक चौधरी, श्री दुर्गेश कुमार दुबे श्री हरि प्रसाद राम, श्री राजेश मराण्डी श्री जितेन्द्र भैया सहित अन्य मौजूद रहे।