आग लगने से एक बच्ची की हुई मौत
साहिबगंज सदर प्रखंड के लाल बथानी दियारा स्थित हाजी मोहिउद्दीन टोला में हुई आगजनी की घटना में एक डेढ़ साल की बच्ची की जलकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि इस घटना में एक दर्जन मवेशी भी जलकर राख हो गये ।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है की दियारा में खाना बनाने के कारण में आग लगी । एक घर से लगी आग तेज हवा के कारण इतना विकराल हो गया की देखते ही देखते अपने आस पास के दर्जन भर घर को अपने चपेट में ले लिया।
इस घटना में घर में सो रही फिरोज आलम की डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई। जिस वक्त आग लगी बच्ची की मां बच्ची को घर सुलाकर दुकान से सामान लाने गई थीं। आग लगने की खबर सुनकर जैसे दौड़ी तब तक आग विकराल हो चुका थ। इधर आग की लपटे काफी ऊंची ऊंची उठ रही थी। जिसमे दर्जन भर बकरी की जलने की बात सामने आ रही हैं। जबकि 50 क्विंटल से अधिक मकई और गेंहू के अनाज भी पूरी तरह से जल गया है। घटना की सूचना मिलने पर मुफ्फसिल थाना पुलिस और अग्निशमन की गाड़ी पहुंची। जो ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। इधर दमकल गाड़ी के विलंब से पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा नाराजगी भी जताई गई। इस घटना में एक बच्ची की मौत के साथ लाखो की नुकसान बताई जा रही हैं। वही बच्ची की पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल साहिबगंज लाया गया।
– मो दिलकश
मृतक बच्ची के मामा ।