लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त केंद्रीय सुरक्षा बल/जिला सुरक्षा बल आदि के आवासन/ठहराव को लेकर संबंधित अधिकारियों एवं विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ आहूत बैठक संपन्न
◼️ *जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने बैठक में समीक्षा के दौरान दिए अहम दिशा निर्देश*
◼️ *कई बूथों पर अब तक शौचालय एवं बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं रहने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने जताई नाराजगी; अविलंब व्यवस्था को दुरुस्त करने का दिया निर्देश*
आज दिनांक 28.04.2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त केंद्रीय सुरक्षा बल/जिला सुरक्षा बल आदि के आवासन/ठहराव को लेकर अधिकारियों एवं विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ बैठक आहूत किया गया।
बैठक के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त जिले में आने वाले केंद्रीय सुरक्षा बलों के आवासन हेतु चिन्हित विद्यालयवार स्थलों का समीक्षा करते हुए मूलभूत सुविधाओं के बारे जायजा लिया। कई विद्यालयों में अब तक शौचालय, बिजली आदि की व्यवस्था नहीं पूर्ण पर उन्होंने कड़ी फटकार लगाते हुए वैसे सभी विद्यालयों में सभी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
उन्होंने सभी मतदान केंद्रों सहित आवासन ठहराव स्थल में साफ सफाई, शौचालय, बिजली, पीने का पानी, रैंप सहित अन्य जरूरी बिंदुओं पर सभी संबंधित विभाग के अधिकारी को आवश्यक एवं उचित कार्रवाई करते हुए कमियों को दुरुस्त करने एवं प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
*इस मौके पर* पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी (भा०प्र०से०), उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए, श्री जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री गोपाल कृष्ण झा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री राजेश पासवान, बीईईओ सहित अन्य मौजूद रहे।