बारीडीह गुरुद्वारा में लगी ठंडी पानी की मशीन, कैरों परिवार सम्मानित
जमशेदपुर। बारीडीह गुरुद्वारा में बढ़ती गर्मी के मद्देनजर संगत की सेवा के लिए कैरों परिवार की ओर से ठंडी पानी की मशीन लगाई गई है।
रविवार को ग्रंथी बाबा निरंजन सिंह ने अरदास की और संगत को समर्पित कर दी।
इस मौके पर अध्यक्ष करतार सिंह अध्यक्ष मोहन सिंह, वरीय उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह, हरभजन सिंह, राजेंद्र सिंह तरसिक्का, कैशियर एवम पूर्व प्रधान बलविंदर सिंह ने संगत की ओर से कैरो परिवार को शॉल देकर सम्मानित किया।
ट्रस्टी हरविंदर सिंह कैरों के बेटे और सेंट्रल सिख नौजवान सभा के उपाध्यक्ष सुखराज सिंह ने बताया कि वोल्टाज कंपनी की इस मशीन की क्षमता 40 लीटर ठंडाजल की है।