जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय के निर्देश पर स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों के जरिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हो रहा आयोजन
कुंडहित प्रखंड के नगरी पंचायत में संध्या चौपाल के माध्यम से मतदान करने हेतु किया गया जागरूक
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) के निर्देश पर जामताड़ा जिले में स्वीप के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 24 अप्रैल 2024 को मतदाताओ को जागरूक करने के उद्देश्य से आज जिला के कुंडहित प्रखंड के नगरी पंचायत के उच्च विद्यालय नगरी परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी के नेतृत्व में संध्या चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान आम मतदाताओ को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ भी दिलाई गई। संध्या चौपाल में लोकसभा चुनाव में निश्चित रूप से मतदान करने की अपील की कहा कि लोकतंत्र को जीवित व जागृत बनाये रखने में मतदान अति आवश्यक है। जिला में लोकसभा चुनाव के निमित सातवें चरण मे मतदान होना सुनिश्चित है, इस दिन एक एक मतदाताओं को सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करना है। मतदान के लिए दूसरे को भी प्रेरित कर बूथ तक ले जाना है। परिवार या गांव में एक भी मतदाता वोट डालने से नहीं चुके इस पर भी ध्यान केंद्रित रखने की जरूरत है। वहीं कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा इसबार के चुनाव में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी का मतदान करना जरूरी है।