◼️ *अडानी पावर प्लांट के सभागार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन; 01 जून 2024 को सभी से अपने मताधिकारों का प्रयोग करने हेतु किया गया अपील*
◼️ *कोई मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे, इसके लिए आप सबों की पूर्ण सहभागिता महत्वपूर्ण है – उप विकास आयुक्त, गोड्डा*
*◼️ वोटर अवेयरनेस फोरम के माध्यम से मतदान के अधिकार के प्रति करें जागरुक – अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा*
आज दिनांक 24.04.2024 को लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री जिशान कमर के निर्देश के आलोक में स्वीप कोषांग द्वारा अदाणी पावर प्लांट, गोड्डा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कंपनी में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मियों को आगामी 01 जून 2024 को मतदान दिवस पर मतदान करने एवं छूटे हुए अधिकारी कर्मियों जिनका अभी भी मतदाता सूची में नाम नहीं है। उन्हें मतदाता सूची में नाम दर्ज करने को लेकर फार्म 06 भरकर संबंधित क्षेत्र के बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) को जमा करने को कहा गया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी, गोड्डा, श्री मौन प्रकाश ने संबोधित करते हुए कहा कि जिले में मतदाता जागरूकता के माध्यम से अडानी पावर प्लांट के कर्मियों को जागरूक किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य वोटर परसेंटेज में वृद्धि लाना है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का हमारे जीवन में क्या महत्व है, इसे बताने की आवश्यकता नहीं है। हमारा देश भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। लोकतंत्र तभी सफल होगा जब हम सभी की भागीदारी होगी। मतदान के माध्यम से ही हम लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता अपने मतदान के अधिकार से वंचित नहीं रहें, इसलिए पोस्टल बैलेट एवं अन्य व्यवस्था की गई है। उन्होंने शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान करने का आह्वान किया।
वहीं उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्रीमती स्मिता टोप्पो ने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024, देश के इस महापर्व में शामिल होने से कोई मतदाता छूटे नहीं, इसको लक्ष्य बनाकर जिला प्रशासन काम कर रहा है। इसे सफल बनाने में आप सबों की सहभागिता जरूरी है। इसी दिशा में वोटर एवरनेश फोरम का गठन कर सभी सरकारी कार्यालयों निजी संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि कार्यालयों एवं संस्थानों में काम करने वाले अधिकारी/कर्मी एवं उनके परिजन शत-प्रतिशत अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सके।
वहीं मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा श्री बैद्यनाथ उरांव के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के उद्देश्य से सभी को अवगत कराया गया। उनके द्वारा मतदाता सूची में नाम दर्ज करने को लेकर वोटर हेल्पलाइन एप की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने अडानी पावर प्लांट के सभी कर्मियों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
इसके अलावा उन्होंने मतदान केंद्रों पर एएमएफ की जानकारी दी। पीडबल्यूडी एवं 85 प्लस बुजुर्ग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान के संबंध में अदाणी पावर प्लांट के कर्मियों को विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने सभी अधिकारियों /कर्मियों एवं उन्के परिजनों को मतदान दिवस के दिन मतदान करने की अपील किया एवं इस दौरान सभी को मतदाता शपथ भी दिलाया गया कि अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इसके अलावा Election Masscot I-Bhai एवं मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से लोकसभा चुनाव 2024 से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई।
*इस मौके पर* जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्री आलोक वरण केसरी, जिला खेल पदाधिकारी डॉ0 प्राण महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी, गोड्डा श्री दयानंद पांडेय जायसवाल , स्वीप कोषांग के पदाधिकारी एवं कर्मी समेत अदाणी पावर प्लांट के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
◼️ *सिविल सर्जन ,गोड्डा की अध्यक्षता में विश्व मलेरिया दिवस के सफल क्रियान्वयन एवं जन जागरूकता हेतु मीडिया ब्रीफिंग का हुआ*
आज दिनांक 24.04.2024 को सिविल सर्जन ,गोड्डा डॉ0 अनंत कुमार झा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में विश्व मलेरिया दिवस के आयोजन को लेकर मीडिया ब्रीफिंग का आयोजन किया गया।
मौके पर सिविल सर्जन ,गोड्डा डॉ0 अनंत कुमार झा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। इस कार्यक्रम को गोड्डा जिला में भी मनाया जाएगा। जिसका उद्देश्य जन समुदाय को मलेरिया मे सुरक्षा व बचाव के प्रति जागरूक करने व बेहतर स्वास्थ्य के लिए उनका व्यवहार परिर्वतन करना है।
इस वर्ष विश्व मलेरिया दिवस की थीम स्वास्थ्य ,समानता, लैंगिंग समानता व मानव अधिकार है। उन्होंने कहा कि सोते समय मच्छरदानी का समुचित प्रयोग व घर के आसपास साफ-सफाई, जल जमाव से बचने, सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के पास मलेरिया की जांच व उपचार के लिए उपलब्ध निःशुल्क व्यवस्था का लाभ उठाने संबंधी जन जागरूकता करना है।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी एवं जिले के प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कर्मीगण मौजूद थे।
◼️ *जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा श्री जिशान कमर ने महागामा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण*
◼️ *लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर महागामा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत महागामा, ठाकुरगंगटी एवं मेहरमा प्रखंडों के विभिन्न मतदान केंद्रों का किया गया निरीक्षण।*
◼️ *वल्नरेबल बूथ एवं सीएपीएफ के ठहराव/आवासन हेतु चिन्हित भवनों का किया गया निरीक्षण; व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने हेतु दिया गया निर्देश*
◼️ *जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक् ने वल्नरेबल बूथों के मतदाताओं से की निर्भीक होकर वोट करने की अपील।*
आज दिनांक 24.04.2024 को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री जिशान कमर के द्वारा महागामा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वल्नरेबल बूथों एवं सीएपीएफ के ठहराव/आवासन हेतु चिन्हित भवनों का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर एएमएफ के तहत साफ सफाई, पेयजल, शौचालय, रैंप और बिजली सहित अन्य सभी व्यवस्था कराने सहित अन्य जरूरी बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश का अक्षरशः अनुपालन करने के लिए निर्देश दिया।
वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने वल्नरेबल बूथ के निरीक्षण के क्रम में मतदाताओं से बातचीत कर सभी से अपील किया कि लोगों को अधिक से अधिक संख्या में बिना किसी डर, दबाव, प्रलोभन के अपने मत का प्रयोग करें।
वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सीएपीएफ के ठहराव/आवासन हेतु महागामा ,मेहरमा एवं ठाकुरगंगटी प्रखंडों के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया एवं संबंधित एईआरओ को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*इस मौके पर* अनुमंडल पदाधिकारी महागामा श्री राजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री चंद्रशेखर आजाद संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी मौजूद रहे।
=========================
*# वोट डालने जाना है,अपना फर्ज निभाना है#*
*#चुनाव का पर्व, देश का गर्व
लोकसभा निर्वाचन-2024 को लेकर समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने सोनारायठाडी एवं सारवां प्रखंड के सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की एवं उनके कर्तव्यों से अवगत कराया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों तक जाने के लिए रूट चार्ट बनाए गए हैं।निर्धारित रूट चार्ट का सत्यापन सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी अपने स्तर से कर लें एवं किसी प्रकार की कोई कमी रहने पर अपने एईआरओ को अवगत कराएं।उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में जो भी जानकारियां दी गयी हैं। मतदान दिवस के दिन उक्त जानकारियों के मदद से आप सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन बिना किसी गलती के कर सकेंगे।उन्होंने एईआरओ को होम वोटिंग हेतु रुट चार्ट बनाने का निदेश दिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निदेश दिया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर मतदान केंद्रों पर उपलब्ध न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन कर लें।अगर किसी प्रकार की कोई कमी दिखाई दे तो तुरंत इसकी सूचना दें ताकि उक्त कमियों को ससमय दूर कर लिया जाय।कहा कि अपने सेक्टर से मतदान केंद्रों की दूरी की भी मैपिंग कर लें ताकि मतदान दिवस के दिन किसी प्रकार के संशय की स्थिति की उत्पन्न नहीं हो।उन्होंने कहा कि पूरे निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त सभी निदेशों का अक्षरस: पालन हो,इसे सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि मतदान संपन्न होने के बाद सभी ईवीएम सुरक्षा बल की देख रेख में मतदान केंद्र से कलेक्शन सेंटर तक पहुँचाया जाएगा।
बैठक में उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, जिला परिवहन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार 02-दुमका (अ.ज.जा) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान दिनांक 1.6.2024 को निर्धारित है।उन्होंने कहा कि जिसके लिए नामांकन का कार्यक्रम निम्न प्रकार है:-
■ *अधिसूचना की तिथि-07.05.2024*
■ *नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि-14.05.2024(समय-11:00 बजे पूर्वाह्न से 3:00 बजे अपराह्न तक)*
■ *संवीक्षा की तिथि-15.05.2024 को 11 बजे पूर्वाह्न से*
■ *नाम वापसी की तिथि- 17.05.2024 के 3 बजे अपराह्न तक*
■ *प्रतीक चिन्ह आवंटन- नाम वापसी के निर्धारित समय के पश्चात*
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का कार्यक्रम निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त दुमका के दुमका समाहरणालय में स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में संपन्न होगा।इस हेतु सुरक्षात्मक दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु बैरिकेडिंग एवं अन्य व्यवस्था की जाएगी।
दुमका समाहरणालय भवन के “ए” ब्लॉक के मेन गेट से 02-दुमका (अ.ज.जा) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थी प्रवेश करेंगे।अभ्यर्थी सहित कुल 5 व्यक्ति को ही निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष तक जाने की अनुमति होगी।उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं यथा बैरिकेडिंग,ड्रॉप गेट का निर्माण,पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति आवश्यक व्यवस्थायें की जाएगी।