न्यू पॉलीटेक्निक कॉलेज, पाथरचपरा में लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी एवं एमसीसी टीम का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न*
लोकसभा आम चुनाव के सफल, स्वच्छ, शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं निष्पक्ष आयोजन प्रक्रिया के सुचारू और शांतिपूर्ण संचालन को लेकर एफएसटी टीम को दी गई अहम जानकारी
आज दिनांक 20.04.2024 को न्यू पॉलिटेक्निक कॉलेज, पाथरचपरा में एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी टीम का प्रशिक्षण कार्यक्रम आहूत किया गया।
आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज ने एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी एवं वीवीटी एवं एमसीसी टीम को आवश्यक जानकारी प्रदान किया, साथ ही उन्होंने सभी कर्मियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने हेतु सभी मजिस्ट्रेट एवं अन्य कर्मियों को कल तक सभी को प्रपत्र 12 डी भर कर जमा कर दें।
वहीं अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के शांतिपूर्ण, भयमुक्त, निष्पक्ष संचालन हेतु उनके दायित्वों को विस्तार से बताते हुए छोटी छोटी बिंदुओं पर बरती जाने वाली सावधानियों पर ध्यानाकर्षण करते हुए समन्वय बनाकर कार्य करने हेतु निर्देश दिया। कहा कि सभी संबंधित टीम अपनी ड्यूटी को लेकर अलर्ट रहें।
प्रशिक्षण के दौरान टीमों को सी विजिल ऐप और चुनाव व्यय निगरानी प्रणाली की कार्य के बारे में पीपीटी के माध्यम से व्यावहारिक निर्देश दिया गया। बताया गया कि चुनावी प्रक्रिया के सुचारू और शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय भागीदारी निभाएं। वहीं लोकसभा चुनाव 2024 के सफल संचालन को सुनिश्चित करने के लिए आपस समन्वय को बढ़ावा देने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके अलावा प्रशिक्षण कार्यक्रमों के दौरान उनकी भागीदारी और चुनाव प्रोटोकॉल के पालन के महत्व पर जोर दिया, और चुनावी प्रक्रिया के दौरान क्या करें और क्या न करें, इन बिंदुओं पर उचित दिशा निर्देश दिया गया।
*प्रशिक्षण टीम के मास्टर ट्रेनर श्री सैयद मुम्हमद इमाम, श्री दुर्गेश दुबे सहित अन्य के द्वारा दिया गया।*
*इस मौके पर* उपरोक्त के अलावा कोषागार पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, अंचल अधिकारी श्री अबिश्वर मुर्मू, मास्टर ट्रेनर सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।