करमाटांड -विद्या सागर प्रखंड के सभी विद्यालयों में 19 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं को पेट के कीड़े मारने वाली दवा एल्बेंडाजोल खिलाई गयी ।
दवा खिलाने के बाद बच्चों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसका खास ख्याल रखा गया है।बी ई ई ओ सुखदेव यादव ने कहा कि प्रखंड के सभी विद्यालय में बच्चों को एल्बेंडाजोल का टेबलेट खिलाया जा रहा है। इस टेबलेट से बच्चों के पेट में पालने वाला कीड़ा का नाश होता है। इस दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।
प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगन्नाथपुर विद्यालय के 114 बच्चों को खुराक के अनुसार कृमि की दवा खिलाई गई । विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्या सागर ने कहा कि जो बच्चे बीमारियां या अनुपस्थिति के कारण छूट गए हैं, उन्हें कृमि नियंत्रण की दवाई 26 अप्रैल को माप अप दिवस पर दवा खिलाई जाएगी। इस टैबलेट से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। खुन की कमी के कारण होने वाली बीमारियों से बचाव होता है। मुखिया बलदेव मरांडी ने बताया कि हमारे शरीर में अनेक कीड़े अनेक रूपों में मौजूद रहते हैं। इस दवा के सेवन से पेट के सभी कीड़े मर जाते हैं। इससे शरीर को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है।
मौके पर डुमरिया पंचायत के मुखिया बलदेव मरांडी ,सी आर पी राजेश गुप्ता , एस एम सी अध्यक्ष श्रीजन सोरेन ,सहायक अध्यापक शंकर पंडित ,ख्रीस्टीना हेम्ब्रम ,मोतीलाल पंडित सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।