जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा कुमुद सहाय ने देर संध्या में वरीय अधिकारियों के साथ आउटडोर स्टेडियम ग्राउंड एवं समाहरणालय के सामने मैदान का किया निरीक्षण
आज दिनांक 19.04.2024 को देर संध्या में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने वरीय अधिकारियों के साथ लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर ईवीएम वीवीपैट आदि सामग्री के डिस्पैच हेतु पंडाल निर्माण, वाहनों के पार्किंग आदि कार्य हेतु आउटडोर स्टेडियम ग्राउंड एवं समाहरणालय के सामने मैदान का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
*इस मौके पर* उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री कृष्ण कन्हैया राजहंस, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कीर्ति बाला लकड़ा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती अनिता केरकेट्टा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।