जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा कुमुद सहाय के निर्देश पर अधीक्षक उत्पाद के मार्गदर्शन में लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर जिले के विभिन्न स्थानों में की गई छापेमारी
छापेमारी के दौरान एक दुकान से 9.950 लीटर बीयर हुआ बरामद
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) के निर्देश पर आज दिनांक 18.04.2024 को अधीक्षक उत्पाद श्री सौरभ तिवारी के मार्गदर्शन में लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के कालीपहाड़ी, चैनपुर, मंझलाडीह बस्ती में उत्पाद छापेमारी किया गया।
इस दौरान तलाशी के क्रम में कालीपहाड़ी में एक घर सह दुकान से 13 बोतल 650 मिली एवं 03 बोतल 500 मिली कुल 9.950 ली बीयर बरामद किया गया एवं संचालक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत फरार अभियोग दर्ज किया गया ।
उत्पाद अधीक्षक श्री सौरभ तिवारी ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर लगातार छापेमारी की जा रही है, अवैध रूप से शराब आदि मादक पदार्थों की खरीद बिक्री आदि पर कड़ी नजर रखी जा रही है, यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।