“सूक्ष्म अर्थशास्त्र” पुस्तक का विमोचन सिद्धो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के द्वारा किया गया
लखींद्र मंडल
श्री रामकृष्ण शारदा आश्रम शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के उप-प्राचार्य डॉ० परीक्षित लायक ने सूक्ष्म अर्थशास्त्र पुस्तक लिखा। आपको बताते चले कि डॉ० परीक्षित लायेक पिता श्री सुकुमार लायक, ग्राम दलाही, जिला दुमका के निवासी है, और उनकी उच्च शिक्षा सिद्धो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका से हुआ है। आज उनकी ये चौथी पुस्तक का विमोचन सिद्धो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक माननीय डॉ० जे० के० साह के द्वारा किया गया। डॉ० जे० के० साह के 2004 से डॉ० परीक्षित लायक छात्र रह चुके है, और आज अपने गुरु के हाथो पुस्तक का विमोचन से पूरा श्रेय अपने गुरु को उन्होंने दिया। पिछले 8 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत डॉ० लायेक द्वारा पाँच पुस्तकें लिखी जा चुकी हैं, और उन्हें अन्तर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय संस्था एव विश्वविद्यालय द्वारा 10 आवर्ड प्राप्त हुऐ है। शोध के क्षेत्र में लगातार अपनी प्रतिष्ठा को बनाये हुए हैं। उनका मानना है कि शिक्षा के विभिन्न उद्देश्यों की पूर्ति के लिए बालक के समाधिक एवं आत्मनिर्भर बनाने की शिक्षा पर जोर दिया जाना अनिवार्य है। यह पुस्तक B.A., M.A. (अर्थशास्त्र) के विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगी। इस पुस्तक में कुल 6 अध्याथ और 263 पेज में सूक्ष्म अर्थशास्त्र के साथ-साथ राष्ट्रीय आय कीमतो का स्तर, देश का कुल पूजी विनियोग, कुल बचत, सरकार की आर्थिक नीति आदि को सम्मिलित किया गया है। डॉ० जे० के० साह ने पुस्तक के लिए बहुत बधाई दिये ।