जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा कुमुद सहाय की अधक्षता में निर्वाचन संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर एफएसटी, एसएसटी टीम के अधिकारियों के साथ आहूत बैठक संपन्न
चेकनाको में वाहनों की गहनता से करें जांच, कोताही नहीं बरतें-उपायुक्त
प्रखंडों में चलाएं स्वीप के तहत जागरूकता अभियान – उपायुक्त
आज दिनांक 15.04.2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में एफएसटी/एसएसटी टीम के अधिकारियों एवं निर्वाचन संबंधी समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने एफएसटी, एसएसटी टीम को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दायित्वों से अवगत कराते हुए, अब तक की कार्रवाई की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि एफएसटी टीम को अपनी ड्यूटी को लेकर अलर्ट रहने का निर्देश दिया, साथ ही आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया। कहा कि अगर किसी प्रकार का कन्फ्यूजन होता है, तो तुरंत अपने वरीय/नोडल/ प्रभारी पदाधिकारी को बताएं। उन्होंने चेकनाको पर वाहनों का सघनता से जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चुनावों की अखंडता सुनिश्चित करने, आदर्श आचार संहिता के पालन और मजबूत व्यय निगरानी के लिए एफएसटी/एसएसटी के तौर पर आप सबकी भूमिका बेहद अहम है।
वहीं उन्होने निर्वाचन संबंधी समीक्षा करते हुए स्वीप गतिविधियों को बढ़ावा देने का निर्देश दिया, कहा कि सभी प्रखंडों में स्वीप के तहत मतदाताओं को जागरूक करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से कम न हो, सभी संबंधित पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेते हुए कमियों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया। वहीं केंद्रीय सुरक्षा बलों एवं जिला सुरक्षा बलों के आवासन स्थल में साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
वहीं उन्होंने कहा कि वैसे कर्मी या अधिकारी को मतदान के दिन मतदान नहीं कर सकेंगे, वो पोस्टल बैलेट के मध्यम से अपना मतदान करेंगे।
*इस मौके पर* पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी(भा०पु०से०), उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जामताड़ा एवं नाला, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।