उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की समीक्षा हेतु जिला टास्क फोर्स की आहूत बैठक संपन्न
आगामी 19 अप्रैल को जिले के सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों में दवा की निर्धारित खुराक दी जायेगी
छूटे हुए बच्चों का मॉप अप दिवस 26 अप्रैल को होगा आयोजित
जिला अंतर्गत 1-19 आयु वर्ग के लक्षित कुल 4 लाख 19 हजार 986 बच्चों को दी जायेगी खुराक – उपायुक्त
आज दिनांक 09.04.2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की समीक्षा हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के क्रम में उपायुक्त ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की जानकारी ली, जिसमें बताया गया कि कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन 19 अप्रैल 2024 को जिले के सभी विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में कर कृमि रोधी दवाई दी जायेगी वहीं छूटे गए बच्चों के लिए 26 अप्रैल 2024 को मॉप अप दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा बताया गया कि जिले के सभी 118 पंचायतों के 01 से 19 आयुवर्ग के कुल 4 लाख 19 हजार 986 बच्चों को खुराक दी जायेगी, जिसमें 1 से 5 आयुवर्ग के 1 लाख 19 हजार 866 बच्चे तथा 6 से 19 आयुवर्ग के 3 लाख 120 बच्चे शामिल हैं। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को शत प्रतिशत लक्षित बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि कृमि एक ऐसा परजीवी है, जो मनुष्य की आंत में रहते हैं और जीवित रहने के लिए मानव शरीर से जरूरी पोषक तत्व को खाते हैं। बच्चे एवं किशोर किशोरियों पर कृमि के दुष्प्रभाव व्यापक रूप से पड़ते हैं, जिसके कारण एनीमिया, कुपोषण, मानसिक और शारीरिक विकास में बाधा के अलावा अत्यधिक थकान, जल्दी बीमार पड़ना जैसे लक्षणों का सामना करना पड़ता है, जिससे बच्चों का स्कूली शिक्षा का भी नुकसान होता है। वहीं गंभीर कृमि संक्रमण से दस्त, उल्टी, पेट में दर्द, भूख न लगना ये सब लक्षण शामिल हैं। कृमि संक्रमण का ईलाज अल्बेंडाजोल का उपयोग करके किया जा सकता है।
उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि अल्बेंडाजोल की गोली सभी लक्षित बच्चों को शिक्षक एवं आंगनवाड़ी सेविका के द्वारा खिलाई जायेगी। अगर कोई बच्चा बीमार है, या कोई और दवाई ले रहा है तो उन्हें अल्बेंडाजोल की खुराक उसके ठीक होने के बाद खिलाई जायेगी।
इसके अलावा बैठक के क्रम में उपायुक्त ने रूटीन टीकाकरण, मिजिल्स रूबेला उन्मूलन, परिवार नियोजन, मातृत्व स्वास्थ्य, एनीमिया मुक्ति आदि बिंदुओं पर समीक्षा कर अपेक्षित प्रगति लाने साथ ही अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, साफ सफाई का समुचित प्रबंधन आदि बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
वहीं डब्लूएचओ के सर्विलांस चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित तिवारी ने पीपीटी के माध्यम से इस संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
वहीं बताया कि 15 अप्रैल तक प्रशिक्षण से लेकर दवाई वितरण आदि कार्य किया जाएगा। इसके पूरे अभियान में विभिन्न विभागों यथा शिक्षा, पंचायती राज, आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग की भूमिका से अवगत कराया गया एवं सहयोग की अपील की गई।
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद,जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री गोपाल कृष्ण झा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कलानाथ, डब्लूएचओ के सर्विलांस चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित तिवारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।