जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा कुमुद सहाय के निर्देश पर जिला अंतर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता हेतु आयोजित किए जा रहे हैं जागरूकता कार्यक्रम
जामताड़ा जिला अंतर्गत सदर प्रखंड के विभिन्न गांवों में जेएसएलपीएस सखी मंडल की दीदियों ने स्वीप के तहत चलाया जागरूकता अभियान
लोकसभा आम चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसी उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) के निर्देश पर मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 08.04.2024 को जामताड़ा जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों एवं गांवों में जेएसएलपीएस सखी मंडल की दीदियों एवं ग्रामीण महिलाओं ने स्वीप के तहत जागरूकता अभियान चलाया।
महिलाओं ने स्लोगन, नारा, रैली के माध्यम से लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। वहीं जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया, साथ ही मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। सभी से कहा कि 01 जून को पहले करेंगे मतदान फिर कोई दूसरा काम।