मतदान कर्मियों के द्वारा चुनाव से विमुक्ति हेतु समाहरणालय सभागार में 22 एवं 23 अप्रैल 2024 को कर्मियों का स्वास्थ्य जांच होगा आयोजित
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने दिया आदेश
लोकसभा (आम) निर्वाचन 2024 के निमित्त निर्वाचन कार्य हेतु प्रतिनियुक्त मतदान पदाधिकारियों/कर्मियों के द्वारा स्वास्थ्य आदि कारणों से आवेदन देकर निर्वाचन कार्य से विमुक्ति हेतु अनुरोध किया गया है। जिसके आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि ऐसे सभी कर्मियों के स्वास्थ्य जाँच हेतु दिनांक 22.04.2024 एवं 23.04.2024 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में मेडिकल बोर्ड द्वारा चिकित्सकीय जाँच की जायेगी।
वैसे मतदान पदाधिकारी/कर्मी जिनके द्वारा स्वास्थ्य कारणों से निर्वाचन कार्य से मुक्त करने हेतु आवेदन दिया गया है को सूचित किया गया है कि निर्धारित तिथि को ससमय मेडिकल बोर्ड के समक्ष चिकित्सकीय जाँच हेतु निर्वाचन नियुक्ति पत्र तथा चिकित्सा प्रमाण पत्र आदि के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें। यदि निर्धारित तिथि को जाँच हेतु उपस्थित नहीं होते है तो उनके आवेदन पर कोई विचार नहीं करते हुए चुनाव कार्य से मुक्त नहीं किया जायेगा।