बिरसानगर की महिला गीत लोहार का एम जी एम मे लापरवाही से इलाज चल रहा सूचना मिलने के बाद तत्कालीन कार्रवाई करती हुई यात्रा के अध्यक्ष रीना सिंह
बिरसानगर निवासी गीता लोहार 5 दिन से एम जी एम अस्पताल में इन्फेक्शन पेट दर्द उल्टी और दस्त के कारण भर्ती हुई है वहां उनका इलाज ठीक से नहीं किया जा रहा था जिसकी सूचना यात्रा की अध्यक्ष रीना सिंह को मिली। रीना सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डॉक्टरों की टीम से नस से बात करके महिला का इलाज चालू कराया और डॉक्टरों ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह शिग्रही ठीक हो जाएंगे।
बिरसानगर की महिला गीत लोहार का एम जी एम मे लापरवाही से इलाज चल रहा सूचना मिलने के बाद तत्कालीन कार्रवाई करती हुई यात्रा के अध्यक्ष रीना सिंह….
Previous Articleपूर्व सांसद फुरकान अंसारी को गोड्डा से कांग्रेस दे टिकट, क्योंकि 15 साल से मुस्लिम सांसद झारखंड से नहीं पहुंचे संसद: मोहम्मद जैनुल अंसारी
Next Article खनन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई