झारखंड वोटर अवेयरनेस कॉन्टेस्ट में 10 अप्रैल 2024 ले सकेंगे भाग, प्रतियोगिता की तिथि हुई विस्तारित
स्थानीय फिल्मकार निर्देशक, सोशल मीडिया इनफ्लूएंसरों से रील, शॉर्ट फिल्म, म्यूजिक वीडियो, पोस्टर मेकिंग को लेकर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु किया गया अपील
सभी श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय करने वालों को मिलेगा नकद पुरस्कार
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, कार्यालय रांची द्वारा झारखंड वोटर अवेयरनेस कॉन्टेस्ट को 10 अप्रैल 2024 तक विस्तारित किया गया है। इसके तहत शॉर्ट फिल्म्स, म्यूजिक वीडियो, रील मेकिंग तथा पोस्टर मेकिंग जैसी चार कोटि की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए विस्तृत जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। सभी कोटियों में प्रविष्टियां प्राप्त होने के उपरांत मुख्यालय स्तर पर गठित निर्णायक मंडली द्वारा उनमें से बेहतर रचनाओं को चयनित करते हुए प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय को पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कारों का निर्णय करते समय संबंधित प्रतिभागी के सोशल मीडिया इंगेजमेंट को भी आधार बनाया जाएगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा ने जिले के स्थानीय फिल्मकार/निर्देशक एवं सोशल मीडिया इनफ्लूएंसरों से अपील किया है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में झारखंड वोटर अवेयरनेस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लें और मतदान करने के लिए जिलावासियों के प्रेरित करने वाले रिल्स,शॉर्ट फिल्म, म्यूजिक वीडियो, पोस्टर मेकिंग आदि बनाएं।
बताया गया कि मंत्रिमंडल निर्वाचन,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रांची द्वारा झारखंड वोटर अवेयरनेस कॉन्टेस्ट आयोजित किया गया है, जिसमें हिस्सा लेने की आखिरी तिथि 10 अप्रैल 2024 है।