ड्रग पैडलरों पर पुलिसिया शिकंजा, दस लाख के ब्राउन सुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
चतरा में ड्रग पैडलरों के विरुद्ध पुलिस लगातार एक्शन में है। चौबीस घंटों के भीतर करीब पचास लाख रुपये के प्रतिबंधित ब्राउन सुगर व अफीम के साथ करीब आधा दर्जन तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने के बाद एक बाद फिर एक बार फिर 213 ग्राम प्रतिबंधित ब्राउन शुगर के खेप के साथ दो तस्करों को धर दबोचा है। एसपी विकास पांडेय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में गठित वशिष्ठनगर जोरी थाना पुलिस की टीम को यह कामयाबी हांथ लगी है। पुलिस ने नशे के कारोबारियों के विरुद्ध यह बड़ी कार्रवाई की है। डीएसपी मुख्यालय रोहित कुमार रजवार ने बताया कि तस्करी में प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों का दो मोबाइल फोन और होंडा साइन मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के घटधारी-करैलीबार मुख्यपथ पर स्थित पच्चातरी गांव के समीप से वाहन चेकिंग के दौरान कामयाबी मिली है। दोनों तस्कर अनुज कुमार और सुबोध कुमार
वशिष्ठनगर जोरी थाना क्षेत्र के सजनी और करैलीबार गांव के रहने वाले हैं। यह दोनों घर से अफीम से ब्राउन शुगर बनाकर तस्करी के लिए जोरी की ओर जा रहे थे।