जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा कुमुद सहाय ने समाहरणालय परिसर से लोकसभा आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
*कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों सहित जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को प्रचार वाहन करेगा जागरूक*
आज दिनांक 03.04.2024 को समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त मतदाता जागरूकता एवं शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से 02 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 में जिले के शत प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसे लेकर अवेयरनेस के उद्देश्य से आज 02 जागरूकता वाहन को रवाना किया जा रहा है, जो आगामी निर्वाचन अवधि तक दोनो विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक करेगा।
उन्होंने बताया कि दुमका लोकसभा क्षेत्र में 7वें चरण में दिनांक 01 जून 2024 को मतदान होगा। जिले के सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि आप सभी अपने अधिकार को ना भूलें और लोकतंत्र के इस महापर्व के अवसर पर निष्पक्ष, भयमुक्त होकर बिना किसी दबाव एवं प्रलोभन के सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु अधिक से अधिक मतदान करें।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री कृष्ण कन्हैया राजहंस, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री ओम प्रकाश मंडल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती रश्मि सिन्हा, कोषागार पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री संतोष कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।