दिनांक 30.03.24 को पुलिस अधीक्षक पलामू को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि टी०एस०पी०सी० उग्रवादी संगठन के समर्थक / सक्रिय सदस्य गोविन्दा कुमार, ग्राम कुरहत अपने घर में हथियार / मैगजीन रखे हुए है एवं अपने सहयोगियों से अन्य कई तरह के हथियार, गोली / मैगजीन मंगाने वाले है। अगर त्वरित कार्रवाई की जाय, तो वह रंगे हाथों पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर पदाधिकारी के निर्देशानुसार अनु०पु०पदा० छत्तरपुर एवं थाना प्रभारी हरिहरगंज के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु किया गया। तथा गोविन्दा कुमार के निशानदेही पर उसके सहयोगी / टी०एस०पी०सी० के सदस्य धनश्याम चौबे पता- थाना टण्डवा जिला- औरंगाबाद को गिरफ्तार किया।
फिर गिरफ्तार टी०एस०पी०सी० के सदस्य / समर्थक घनश्याम चौबे के निशानदेही पर
1. एक (01) सैमसंग कम्पनी का छोटा कीपेड मोबाईल,
2. 2. लोकल मेड, कारबाईन ‘हथियार, जिसकी कुल लम्बाई करीब 55 सेन्टीमीटर, जिसमें लकडी का बट आगे एवं पीछे लगा हुआ।
3. 3. एस०एल०आर० का पुराना मैगजीन छः (06) अद्द।
4. 4. एल०एम०जी० का पारदर्शी मैगजीन तीन (03) अद्द एवं 4. KF 63 7 लिखा हुआ एक (01) अदद जिन्दा गोली बरामद हुआ।
इनलोगों के पास कोई वैध कागजात नहीं रहने की स्थिति में उपरोक्त सामानों का विधिवत् जप्ती सूची तैयार किया। चूंकि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन का सदस्य होना, अवैध हथियार एवं मैगजीन रखना संज्ञेय अपराध है। इसलिए इस संबंध में हरिहरगंज थाना काण्ड सं0-42/24, दिनांक 30.03.24, धारा 120 (बी) भा०द०वि०, 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया।
छापेमारी दल में छतरपुर थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।