गांव में कैंंप लगाकर वसूली होगी उपभोक्ताओं से बकाया बिजली बिल
लखींद्र मंडल की रिपोर्ट
संंवाददाता, मसलिया ( दुमका )
सहायता विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल दुमका अवधेश कुमार बक्शी के निर्देश पर 24 अप्रैल से सदर प्रखंंड दुमका तथा मसलिया के विभिन्न गांवों में कैंंप लगाकर उपभोक्ताओं से बकाया बिजली बिल वसूली होगी। यह जानकारी बिजली विभाग के जेइ पंकज कुमार ने दी। जेइ श्री कुमार के मुताबिक दुमका सदर प्रखंंड के मकरो गांव में 24 अप्रैल को, बागनल में 26 अप्रैल को, गांदो में 27 अप्रैल को उपभोक्ताओं से बकाया बिजली बिल वसुली किया जायेगा। वहीं दूसरी ओर मसलिया प्रखंंड के कुसुमघाटा गांव में 25 अप्रैल को, पिंडारी में 28 अप्रैल को तथा आश्रममोड़ में 29 अप्रैल को उपभोक्ताओं से बकाया बिजली बिल जमा लिया जायेगा।