राजलाबांध हरिनाम संकीर्तन में सम्मिलित हुए डॉ गोस्वामी
आज बहरागोड़ा प्रखंड के बहरागोड़ा बाजार के राजलाबांध में आयोजित हरिनाम संकीर्तन में सम्मिलित हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी। डॉ गोस्वामी राधा कृष्ण के श्रीचरणों में मत्था टेक क्षेत्र की खुशहाली का कामना किया।
इस दौरान डॉ गोस्वामी के साथ वरीय भाजपा नेता रंजीत बाला, भाजपा जिला महामंत्री बाप्तू साव, मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर, वरीय समाजसेवी गौरीशंकर महतो, भक्तिश्री पांडा, उत्पल पैड़ा, पिकलू घोष, काजल महाकुड़, शुक्ला घोष, हेमकांत भूयां, यादव पात्र आदि उपस्थित थे।