उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय ने विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर जिलेवासियों को दीं शुभकामनाएं; समाहरणालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विरासत वृक्ष की अराधना कर एवं पौधारोपण के माध्यम से दिया संदेश
पेड़ हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं; विरासत वृक्ष की महत्ता और भी अधिक है, इसका संरक्षण जरूरी है – उपायुक्त
आज दिनांक 21.03.2024 को समाहरणालय परिसर में विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सह उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने जिले वासियों को विश्व वानिकी दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं एवं कहा कि हम सभी जानते हैं की पेड़ हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, पेड़ से हमे न सिर्फ जीवनदायनी ऑक्सीजन मिलता है बल्कि यह हमारे लिए आर्थिक रूप से भी लाभकारी है।
उन्होंने कहा कि समाज में हरियाली लाने के लिए हम सभी को जागरूकता लानी होगी। इसके लिए नए पौधे लगाना तो जरूरी है ही साथ ही जो हमारे पुराने विरासत वृक्ष हैं पुराने हैं उसका संरक्षण बहुत जरूरी है। यह हमारे इकोसिस्टम के लिए भी बेहद आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि वन्य ही जीव – जगत के अस्तित्व का आधार है। आज के दिन संकल्प लेने की आवश्यकता है कि पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए सदैव कटिबद्ध रहेंगे।
उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास पौधारोपण करें और दूसरों को पौधारोपण करने के लिए प्रेरित करें। पेड़ पौधे बचाने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहे।
*पेड़ों को बचाने में आगे आएं लोग – वन प्रमंडल पदाधिकारी*
वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास (भा०व०से०) ने कहा कि जंगल हमारे जीवन का आधार हैं, प्रत्येक वर्ष दुनियाभर में असंख्य पेड़ों की कटाई होती है, परंतु उसके अपेक्षा नए पेड़ पौधे नहीं लगाए जा रहे हैं, जो हमारे पर्यावरण विषमता का गंभीर कारण बन रहे हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पौधे लगाएं साथ ही विरासत वृक्ष जो 50 वर्ष से पुराना हो, दुर्लभ प्रजाति का हो, स्वतंत्रता सेनानी के द्वारा लगाया गया हो या आंदोलनकारी के द्वारा लगाया गया हो या उसके कुछ सांस्कृतिक महत्व हो ऐसे पेड़ों को हमे संरक्षित करना होगा। हम लोग भी ऐसे विरासत वृक्ष की सूची को तैयार कर रहे हैं, जो हमारे जिले का धरोहर हैं, जिसे बचाने के लिए अभियान का शुभारंभ कर रहा रहे हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आप लोग भी अपने आवासीय, कार्यालय या अन्य स्थलों में ऐसे पेड़ों के बारे में वन विभाग को सूचना दें।
वहीं इस अवसर पर विरासत वृक्ष के रूप में अभियान का शुभारंभ करते हुए उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में विरासत वृक्ष बरगद की आराधना करते हुए उसमें बंधन दिया तथा पेड़ पर पक्षियों के पीने हेतु पानी का प्याला भी बांधा। इसके उपरांत उन्होंने समाहरणालय प्रवेश द्वार के समीप बरगद का पौधारोपण किया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार,निदेशक ITDA श्री जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कीर्तिबाला लकड़ा, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री गोपाल कृष्ण झा सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी आदि मौजूद रहे।