जमशेदपुर:एमटीएमएच में कैनकेयर के सदस्यों द्वारा आज 4 फरवरी विश्व कैंसर दिवस मनाया गया
जिसमें खासतौर पर कैनकेयर के सदस्यों ने अस्पताल के अंदर और ब्लड बैंक में जाकर लोगों के साथ मिलकर कैंसर से बचाव जागरूकता अभियान चलाया गया। पंपलेट बांटे गए अस्पताल परिसर में पोस्टर लगाकर लोगों को कैंसर की बीमारी से अवगत कराया गया, लोगों के साथ मिलकर उसे रोकथाम और उससे सतर्क रहने की जानकारी भी दी गई। कैनकेयर की टीम की तरफ आज कूपन की भी शुरुआत गई, जिसे मरीज के परिजन वह कूपन को इस्तेमाल कर कैंटीन से भोजन ले सकते हैं। कैनकेयर की टीम ने डी सी कार्यालय, कोर्ट के बाहर, साकची बाजार में लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक होने के लिए जानकारी दी गई और पंपलेट बांटे गए। एमटीएमएच की डायरेक्टर सुजाता मित्रा, चटर्जी जी, डॉ अमिताभ चौधरी, चंदना , कैनकेयर के सरवन सिंह, भास्कर, सुखबीर बब्बू, रूबी भाटिया और अन्य सदस्य शामिल रहे।