निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 08 नाला सह अपर समाहर्ता जामताड़ा श्रीमती पूनम कच्छप ने नाला विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण कर ली सुविधाओं की जानकारी
आज दिनांक 07.03.2024 को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मतदान केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं के भौतिक सत्यापन हेतु निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 08 नाला सह अपर समाहर्ता जामताड़ा श्रीमती पूनम कच्छप ने नाला विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों भौतिक रूप से निरीक्षण किया।
इस क्रम में उन्होंने मतदान केंद्र संख्या 247, 241, 243, 240, 237 एवं 238 सहित अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर शौचालय, बिजली, पानी, रैम्प आदि की उपलब्धता का अवलोकन कर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा बीएलओ को उन्होंने मतदाता सूची के बारे में जानकारी ली एवं निर्देश देते हुए कहा कि अपने क्षेत्र के शत प्रतिशत मतदाताओं का नाम सूची में आया है कि नही इसका अवलोकन कर लें, अगर किसी मतदाता का नाम सूची में दर्ज नहीं है या कोई त्रुटि है तो उसका शीघ्र निराकरण हेतु युक्तिसंगत फॉर्म को भरवाएं। कोई मतदाता अगर वोट से वंचित होगा तो बीएलओ के ऊपर भी कार्रवाई की जायेगी।
इस मौके पर संबंधित बीडीओ एवं सीओ सहित अन्य मौजूद रहे।