सर्वजन पेंशन योजना (50 से 60 वर्ष) के लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह तथा पोषण पखवाड़ा के तहत नगर भवन, दुलाडीह में जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०), उप विकास आयुक्त, श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार सहित अन्य ने विधिवत कार्यक्रम का किया शुभारंभ
बालिकाओं को शिक्षा पर दें खूब ध्यान; शिक्षा सबसे बड़ी चीज है – उपायुक्त*
पेंशन से संबंधित किसी समस्या के समाधान हेतु निचले स्तर पर अगर समाधान न मिले तो सीधे मुझसे मिलें, समस्याओं का यथासंभव निष्पादन करूंगी – उपायुक्त*
आगामी लोकसभा आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदाता बिना किसी बहकावे व प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करें – उपायुक्त*
*◼️सर्वजन पेंशन योजना के तहत जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना; पोषण जागरूकता रैली एवं हस्ताक्षर अभियान के जरिए जागरूकता का किया गया प्रसार*
आज दिनांक 06.03.2024 को नगर भवन, दुलाडीह सर्वजन पेंशन योजना (50 से 60 वर्ष) के लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह तथा पोषण पखवाड़ा हेतु जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०), उप विकास आयुक्त, श्री निरंजन कुमार, उपाध्यक्ष जिला परिषद, श्रीमती फूल कुमारी देवी, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि सहित अन्य ने विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इससे पूर्व उपायुक्त ने सर्वजन पेंशन योजना के प्रचार प्रसार हेतु जागरूकता रथ एवं पोषण पखवाड़ा के तहत पोषण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं इसके अलावा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपायुक्त सहित अन्य को पौधा देकर स्वागत किया गया।
*लगाए गए स्टालों का उपायुक्त ने किया निरीक्षण*
आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी बाल विकास परियोजना कार्यालय के द्वारा पोषण स्टॉल एवं जेएसएलपीएस के द्वारा मिलेट्स स्टॉल लगाया, जिसका बारी बारी से निरीक्षण उपायुक्त ने किया एवं स्टॉल से जुड़े खाद्य सामग्रियों के बारे में आवश्यक जानकारी ली।
इसके अलावा उपायुक्त ने गोदभराई एवं अन्नप्राशन रस्म में भाग लेते हुए बच्चे को अपने हाथों से खीर खिलाकर रस्म को पूरा किया। वहीं गोद भराई के रस्म को पूरा करते हुए उन्होंने महिलाओं से अपना पूरा खयाल रखने एवं सही पोषण को अपनाने के लिए अपील किया।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आज यह कार्यक्रम पूरे राज्य भर में आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह योजना सरकार की एक बहुत अच्छी पहल है। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले के शत प्रतिशत योग्य एवं अहर्ताधारी लाभुकों को पेंशन से जोड़ा जाय, इसके लिए आवश्यक पहल की जा रही है, आप पंचायत में, प्रखंड, नगर निकाय अथवा जिला में आवेदन करें, इसका लाभ दिया जाएगा।
*सरकार द्वारा दी जा रही है शिक्षा निःशुल्क*
उन्होंने शिक्षा के महत्व को प्रकाशित करते हुए कहा कि आप लोग बालिकाओं की शिक्षा पर खूब ध्यान दें। सरकार शिक्षा को निःशुल्क कर चुकी है। यह सबसे बड़ी चीज है, शिक्षा से ही जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही है, उन्होंने सावित्री बाई किशोरी फुले समृद्धि योजना के अलावा वहीं इसके अलावा उन्होंने आगामी लोक सभा आम चुनाव के निमित जिले के सभी मतदाताओं से चुनाव ने निश्चित रूप से अपना मताधिकार का प्रयोग बिना किसी बहकावे में या प्रलोभन के करें। ताकि शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके। वहीं उन्होंने पेंशन से जुड़े किसी समस्या या अन्य समस्या के निचले एवं संबंधित कार्यालय द्वारा निष्पादन नहीं होने की स्थिति में सीधे उनसे मिलने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मैं सबसे मिलती हूं, आपसे भी मिलूंगी एवं समस्याओं का यथासंभव निष्पादन करूंगी। इसके अलावा उन्होंने हस्ताक्षर अभियान तथा सेल्फी प्वाइंट में सेल्फी लेकर अभियान का शुरुआत किया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कलानाथ, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री संतोष कुमार,सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।