कांग्रेस सेवा दल भी आलाकमान को भेजेगी प्रत्याशी का नाम : अरविंद
जमशेदपुर : आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस सेवादल भी यहां के सक्षम कांग्रेस नेताओं के नाम की अनुसंशा उम्मीदवार के लिए आला कमान के पास भेजेगी। कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि क्षेत्र में जनता के लिए काम करने वाले नेताओं के बीच से कांग्रेस सेवादल ने कुछ नाम का चयन किया गया है जिसे कल आलाकमान के पास भेजा जाएगा उन्होंने कहा की अभी वर्तमान में जो नाम भेजा जाएगा वह जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए होगा इसके बाद विधानसभा की 6 सीट जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, पोटका, बहरागोड़ा, जुगसलाई, घाटशिला के लिए चयनित उम्मीदवारो की अनुशंसा आलाकमान के पास भेजा जाएगा। उन्होंने कहा की सेवा दल से जुड़े लोग कांग्रेस के कार्यकर्ता और आम जनता की राय लेने के बाद या लिस्ट तैयार किया जा रहा है जिसे कल आलाकमान के पास भेज दिया जाएगा।