बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची में आयोजित भव्य एग्रोटेक किसान मेला का उदघाटन करते माननीय श्री रवीन्द्रनाथ महतो अध्यक्ष झारखंड विधानसभा। इस मेला में किसानों को कैसे आधुनिक तरीके से फसलों का उत्पादन किया जाय , उक्त विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा बतलाया जा रहा है । साथ ही कृषि उत्पादको में कैसे बढ़ावा मिले सारी चीजे इस आयोजित मेले के माध्यम से किसानों को बताया जा रहा है ।