टीएमसी जिला अध्यक्ष मुस्ताक शेख ने किया जनसंपर्क, कहा टीएमसी उम्मीदवार को जीताकर भेजे विधानसभा पश्चिम बंगाल की तर्ज पर लोगों को मिलेगा स्वास्थ्य चिकित्सा का लाभ
जामताड़ा: नाला विधानसभा क्षेत्र के कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के सटकी, नाला प्रखंड क्षेत्र के टेस्टजोड़िया, फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के करजोड़ी सहित नाला विधानसभा के विभिन्न गांवों में टीएमसी के जामताड़ा जिला अध्यक्ष मुस्ताक शेख ने जनसंपर्क अभियान चलाया ।जनसंपर्क अभियान के दौरान मुस्ताक शेख ने लोगों से पार्टी के तथा पार्टी के सुप्रीमो सह पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यों को गिनाया। शेख ने लोगों के बीच जाकर कहा कि आज वर्तमान समय में नाला विधानसभा में स्वास्थ्य की जो स्थिति है वह आज से नहीं बरसों बरसों से स्थिति जस की तस है। स्वास्थ्य व्यवस्था में किसी प्रकार का कोई सुधार नहीं हुआ है। बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बनी है ।लेकिन उचित इलाज का अभी तक कोई व्यवस्था नहीं हुआ है ।कहा इसी को आप लोग देख लीजिए बगल में पश्चिम बंगाल में छोटे से छोटे अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था अतिउत्तम है। नाला विधानसभा के जनता को छोटी-मोटी इलाज के लिए वहीं ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल अस्पताल पर यहां के लोगों को आश्रित रहना पड़ता है। कहा आप लोग नाला विधानसभा से टीएमसी प्रत्याशी को विधानसभा भेजें। कहा कि वचन देता हूं आने वाले समय में अगर टीएमसी का यहां से विधायक जाता है विधानसभा तो पश्चिम बंगाल की तर्ज पर नाला विधानसभा में भी लोगों को उचित इलाज मुहैया कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। वहीं स्वास्थ्य के साथ-साथ शिक्षा तथा रोजगार को लेकर भी कहा कि आप लोग भारतीय तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को जीताकर विधानसभा भेजें। आने वाले समय में यहां से टीएमसी को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला तो जनता के समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर रहूंगा।