जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि भूषण मेहरा ने आज नवनिर्मित ईवीएम वीवीपैट वेयर हाउस का किया मासिक निरीक्षण
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा (भा.प्र.से.) ने आज दिनांक 27.02.2024 को समाहरणालय परिसर अवस्थित नवनिर्मित ईवीएम वीवीपैट वेयर हाउस का पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी (भा०पु०से०) एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मासिक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने नव निर्मित ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस में सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक माह (बाहर) एवं त्रैमासिक (अंदर) वेयर हाउस की स्थिति का निरीक्षण करना होता है, एवं जांच प्रतिवेदन मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग को भेजा जाता है।
*ये रहे मौजूद*
इस मौके पर अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री कृष्ण कन्हैया राजहंस, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमति ममता मरांडी सहित अन्य संबंधित मौजूद थे।