लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त मतदाताओं में ईवीएम वीवीपैट संबंधी जागरूकता मोबाइल प्रदर्शन वैन के जरिए ईवीएम डिमॉन्सट्रेशन अभियान चलाया जा रहा है
09 जामताड़ा के विभिन्न बूथों पर ईवीएम वीवीपैट प्रशिक्षण प्रदान किया गया
आगामी निर्वाचनों यथा लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान मतदाता ईवीएम वीवीपैट से भलीभांति अवगत हो एवं मतदान प्रक्रिया सुगम हो सके इसके लिए ईवीएम डिमॉन्स्ट्रेशन अभियान के तहत जिले के सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं के बीच ईवीएम एवं वीवीपैट संबंधित जागरूकता का प्रसार करने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा (भा.प्र.से.) के निर्देश पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 21.02.2024 को 09 जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों यथा 311, 310, 312, 313, 314, 315, 316, 317, 318, 319, 320 एवं 332 में जागरूकता का प्रसार किया गया।
ईवीएम मोबाइल प्रदर्शन वैन के जरिए जिले के सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं को ईवीएम, वीवीपैट संबंधी जागरूक किया जा रहा है। जिससे मतदाता वोट करने की तरीको को अच्छे से समझ पाएंगे और सीख पाएंगे। इस दौरान मतदाताओं को भी मताधिकार का महत्व समझाते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।