सरायकेला जिले में अफीम की खेती तमाम प्रयासों के बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को एसपी डॉ विमल कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ दिलीप खलको ने जिला बल और सीआरपीएफ के साथ मिलकर कुचाई के गिलुआ में करीब 8 एकड़ में हो रहे अफीम की खेती को नष्ट किया है. साथ ही जमीन मालिक के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. आपको बता दें कि हर साल पुलिस क्षेत्र में होनेवाले अफीम की खेती के विरुद्ध अभियान चलाती है बावजूद इसके अफीम तस्कर भोले- भाले ग्रामीणों को बहला- फुसलाकर उनकी जमीन पर अफीम की खेती करवाते हैं जिससे बाद में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इधर एसपी डॉ विमल कुमार ने ग्रामीणों से ऐसे मादक पदार्थों की खेती से बचने की अपील की है. उन्होंने बताया कि आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा. इधर पुलिस के इस कार्रवाई के बाद अफीम माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.