पूर्वी सिंहभूम के अल्पसंख्यक स्कूलों के शिक्षकों के वेतन निकासी पर रोक के बाद शिक्षकों का प्रदर्शन
जिला शिक्षा अधिकारी के आश्वाशन के बाद माने शिक्षक
पूर्वी सिंहभूम जिला में 52 अल्पसंख्यक स्कूल है, और इन स्कूलों में लगभग 350 शिक्षक एवं शिक्षिकाएं हैं. इन सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के वेतन निकासी पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने रोक लगा दी है. उधर इस रोक के बाद सोमवार को अल्पसंख्यक शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग के अधिकारी से मुलाकात कर अविलंब वेतन देने की मांग की है. वैसे जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिला शिक्षा अधीक्षक को मामले के जांच का जिम्मा सौपा है. उधर संघ ने ऐलान कर दिया है कि अगर इन्हें वेतन नहीं मिला तो ये लोग हड़ताल पर चले जाएंगे. हालांकि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा है कि इस माह का वेतन निर्गत किया जाएगा लेकिन जांच में अगर गड़बड़ी पाया गया तो अगले माह की वेतन रोक दी जाएगी, हालांकि शिक्षक संघ ने इस आदेश पर अपनी सहमति जता दी है. बता दें कि अल्पसंख्यक स्कूलों के कुछ शिक्षकों का मामला जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास है और उसकी जांच चल रही है. अगर जांच में गड़बड़ी पाया गया तो शिक्षकों पर गाज गिर सकती है.
केके मिश्रा (अध्यक्ष शिक्षक संघ)
निर्मला कुमारी (जिला शिक्षा पदाधिकारी)