आज दिनांक 19 फरवरी 2024 को युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा निर्देशित संसदीय चुनाव को ध्यान में रखते हुए द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन के राष्ट्रीय सेवा योजना टीम के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीणा सिंह प्रियदर्शी ने रवाना किया। उन्होंने कहा कि इस मतदाता जागरूकता रैली से हमारे देश के सभी नागरिक खासकर नए युवा वर्ग मतदान के प्रति जागरूक होंगे। यह रैली राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर सुलेखा कुमारी और प्रोफेसर निशा कोंगारी के नेतृत्व मे किया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेविकाओं ने प्रेरणादायक स्लोगनों के द्वारा लोगों को जागरूक किया । इस रैली में लगभग 100 छात्राओं ने भाग लिया।इस अवसर पर डॉक्टर संगीता बिरूवा,डॉक्टर विनय कुमार सिंह मौजूद थे।