हर लाभुक तक पहुंचना लक्ष्य…पवन
बर्मामाइस में 55 का हुवा पंजीकरण, बिरसानगर में महिला समिती के साथ बैठक
जमशेदपुर, पी एम विश्वकर्मा योजना के तहत बर्मामाइन लकड़ी टाल में कैंप लगाकर 85 लोगो का पंजीकरण निशुल्क कराया गया जिसमे अधिकतर विश्वकर्मा समाज के लकड़ी के कार्य करने वाले छोटे कारीगर शामिल थे। इस योजना के जिला के प्रभारी पवन अग्रवाल के अनुसार अधिक से अधिक लोगो तक योजना को पहुंचा कर देश के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सपनो का साकार करते हुए विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करना है। इसके निमित केंद्र सरकार की योजना को धरातल पर उतार कर लोगो लाफ दिलाना है। भाजपा बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष दीपक झा तथा योजना के मंडल प्रभारी संजय शर्मा अपनी पूरी ऊर्जा के साथ कार्य कर रहे है।
दूसरी ओर बिरसानगर जोन 3 B में लाजो महिला समिती के साथ काली मन्दिर में बैठक कर विस्तार में महिलाओं को योजना की जानकारी उपल्ब्ध कराई। इस अवसर पर पवन ने कहा मोदी सरकार महिलाओं के उत्थान के पार्टी संकल्पित भाव से कार्य कर रही है। उज्जवला योजना, आयुस्मान योजना,आवास योजना, मुख्य रूप से शामिल है। पवन ने विश्वकर्मा योजना में निहित सिलाई और ब्यूटीसियन कार्य के महिलाओं को आसान किस्त में एक लाख लोन के साथ सत्रह हजार टूलकिट के लिए निशुल्क डीबीटी के माध्यम से भेज रही है। बैठक में दो सौ बहनों को योजना से जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है। जल्द ही कैंप लगाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा निशुल्क प्रदान की जाएगी।
मंडल अध्यक्ष बबलू गोप के साथ पवन अग्रवाल ने विबिन्ह योजनाओं के लाभार्थीयो से सीधा संपर्क कर उनसे बात की। योजना के लाफ के बारे में बताया कि किस तरह योजना के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव आया है। फिर से मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार कें लक्ष्य कों दुहराया।
इस अवसर पर मंडल महामंत्री नरेश प्रशाद,अनूप पांडेय, बाबून बनर्जी,लालू मुखी, जितेंद्र मिश्रा,लाजो देवी सहित काफी संख्या में महिलाएं शामिल थी।