कैंसर दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन
विश्व कैंसर दिवस पर सदर अस्पताल परिसर में जागरूकता शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। शिविर का उद्घाटन *सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर योगेश प्रसाद, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉक्टर मित्रा, जिला नोडल पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय धाबरिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया* मौके पर लोगों का संबोधित करते हुए सिविल सर्जन ने कैंसर से होने वाली अन्य बीमारियों व लक्षण के बारे में बताया। वहीं उन्होंने कैंसर को कैसे हराना हैं, उसके कुछ टिप्स भी लोगों को दिये। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने लोगों को नशे से दूर रहने की हिदायत दी। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह तक कैंसर संबंधित शिविर लगाकर मरीजों की कैंसर रोग के लक्षण की जांच होगी। साथ ही लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। डॉ मित्रा ने बताया कि महिलाओं से ज्यादा पुरुषों में मुंह का कैंसर पाया जाता है। जिसका मुख्य कारण पान, गुटखा, खैनी, सिगरेट समेत अन्य नशीले पदार्थों का अत्यधिक उपयोग करना प्रमुख कारण है। डॉ मृत्युंजय धावरिया ने बताया कि बताया कि विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जिलावासियों की नि:शुल्क जांच करने के लिए आगामी चार से दस फरवरी तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिले के सभी अनुमंडल एवं रेफरल अस्पतालों, प्राथमिक व अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र, उपकेन्द्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गया है। *मौके पर डॉ रसीद इकबाल, मौसमी चटर्जी, कुंदन कुमार, मोहम्मद इसहाक, विश्वजीत कुमार* समेत कई लोग मौजूद थे।