राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर करनडीह में स्वच्छता सह ट्रैफिक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. ग्राम पंचायत दक्षिण करनडीह द्वारा आयोजित इस रैली में काफी संख्या में महिलाएं शामिल थी. इस दौरान महिलाओं ने करनडीह दक्षिण पंचायत भवन से लेकर प्रखंड कार्यालय तक रैली निकाली और जगह-जगह सफाई अभियान भी चलाया. दुकानदारों से अपने आसपास साफ सफाई रखने की अपील की गई, साथ ही कचड़ा फैलाने वालों पर जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया. कई स्थानों को नो पार्किंग जोन के रूप में भी चिन्हित किया गया और टेंपो व बस चालकों को उक्त स्थान पर वहां नहीं खड़ा करने का निर्देश महिलाओं ने दिया. रैली का नेतृत्व कर रही हैं दक्षिण करनडीह की मुखिया सरस्वती टुडू ने बताया कि करनडीह चौक में रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती थी. इस कारण से कुछ एक स्थान को चिन्हित कर नो पार्किंग जोन बनाया गया है, ताकि वहां वाहन खड़ा ना हो और जाम की स्थिति ना बने.