मालडीहा में भगवान बिरसा मॉडल स्कूल का उदघाटन किया गया
संतोष कुमार, नाला।
नाला प्रखंड के मालडीहा में भगवान बिरसा मॉडल स्कूल का उदघाटन किया गया।यह कार्यक्रम जिला परिषद सदस्य सोनम सोरेन एवं धोबना पंचायत के मुखिया सबिता किस्कू ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर स्कूल उदघाटन का शुभारंभ किया ।इस कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने स्थानीय सभी लोगों एवं अभिभावकों से आग्रह किया कि वह अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए इस विद्यालय में एडमिशन करवाएं जिससे बच्चों की सुनहरा भविष्य की कल्पना किया जाए।इस अवसर पर शिक्षक समीर माजी ,भारती पाल, अर्पिता घोष, विश्वनाथ साधु ,मनोज कोल, कल्याण दास ,पवित्र पाल , मिथुन कुमार मंडल सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिका एवं अभिभावक गण उपस्थित थे।