सोनारी कम्यूनिटी सेंटर में एकदिवसीय कराटे बेल्ट टेस्ट और सेमिनार का हुवा आयोजन दिनेश कुमार ने किया पुरुस्कृत
झारखंड गोजू रियु कराटे डू एसोसिएशन की तरफ से एकदिवसीय कराटे बेल्ट tes एवं सेमिनार का आयोजन सोनारी कम्युनिटी सेंटर के हॉल में संपन्न हुआ कराटे बेल्ट सेमिनार के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अमरजीत सिंह राजा, पूर्व अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा और सम्मानित अतिथि के रूप में श्री रविंद्र प्रसाद उपाध्यक्ष टाटा टिमकेन वर्कर्स यूनियन और श्री उपेंद्र बांद्रा समाजसेवी मौजूद थे इस कराटे बेल्ट टेस्ट में लगभग 120 बच्चो ने हिस्सा लिया । इस कार्यक्रम के संचालन शिहान सरजू राम चीफ इंस्ट्रक्टर आफ झारखंड गोजू रियू कराटे डू एसोसिएशन ने किया, दिनेश कुमार मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सभी छात्र एवं छात्राओं को लगातार कराटे अभ्यास करने की सलाह दी ताकि उनका शरीर चुस्त दुरुस्त रहे और उनकी नजरे तेज होनी चाहिए, लगातार अभ्यास करने से शरीर और मन स्वस्थ रहता है साथ सभी अतिथिगणों ने सिंहा सरजू राम के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के शिहन सरजू राम के टीम के सभी सदस्य को अपनी शुभकामनाएं दिए, कार्यक्रम को सफल बनाने में सेंपई एम प्रशांत, सेंपाई प्रीतम मुखी, सेंपई मनोरंजन पुरुष्टि , सेंपई मनीष दास, सेंपई रोहित मालाकार, सेंपई संजुगता मुखी, सेंपइ हया सुभूही का अहम योगदान रहा अंत में सेंपई मनोरंजन पुरुष्टि ने आए हुए अतिथियों एवं सभी बच्चों और उनके माता-पिता का आभार व्यक्त किया।