जमशेदपुर आयकर विभाग इलेवन ने बोकारो आयकर विभाग इलेवन को हराया
आज आयकर विभाग जमशेदपुर और आयकर विभाग, बोकारो की टीम के बीच 20 – 20 ओवर का टेनिस बाल क्रिकेट मैच, स्थानीय निर्मल महतो स्टेडियम, कदमा, जमशेदपुर में खेला गया।
पहले बैटिंग करते हुए जमशेदपुर इलेवन की टीम ने 20 ओवर में 130 रन बनाए, रनोंं का पीछा करने उतरी बोकारो इलेवन की पूरी टीम 17.1 ओवर में 65 रन पर सिमट गई। जमशेदपुर इलेवन की टीम से आकाश राज और नितेश श्रीवास्तव, घनश्याम चौबे, आकाश राज ने अच्छा प्रदर्शन किया। नितेश श्रीवास्तव को 4 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।
पुरस्कार वितरण समारोह में, जमशेदपुर के आयकर आयुक्त शिशिर धमीजा ने आयकर विभाग जमहेदपुर इलेवन के कप्तान मनोज कुमार को विजयी ट्रॉफी और रनर अप की ट्रॉफी बोकारो इलेवन के कप्तान धनेश्वर महतो को प्रदान की।
समारोह में मुख्य अतिथि श्री धमीजा ने कहा कि जमशेदपुर आयकर विभाग रेवेन्यू कलेक्शन के साथ साथ कर्मचारियों और अधिकारियों में लगातार स्पोर्ट्स के आयोजन के साथ स्वास्थ्य और फिटनेस पर भी ध्यान दे रही हैं। आगे भी ऐसे स्पोर्ट्स आयोजन जमशेदपुर आयकर विभाग का हिस्सा होते रहेंगे। अपर आयुक्त एन हेमलता ने भी विजयी टीम को शुभकामना दी।
जमशेदपुर आयकर विभाग के सारे अधिकारी और कर्मचारियों ने जमशेदपुर इलेवन का हौसला बढ़ाया।