जिले में अवैध खनन एवं खनिज परिवहन पर रोकथाम हेतु उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज द्वारा लगातार समीक्षा कर अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने हेतु दिया जा रहा हैं निर्देश
संबंधित अधिकारी प्रत्येक दिन विभिन्न हाईवों पर चेकपोस्ट / बैरिकेडिंग के माध्यम से अवैध खनिज परिवहन / परिचालन पर रोक लगाने हेतु आवश्यक विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करें – उपायुक्त
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) द्वारा जिले में अवैध खनिज परिवहन / परिचालन को रोकने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, संबंधित अंचल अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को लगातार आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा रहा है साथ ही इसकी समीक्षा भी की जा रही है।
इसी क्रम में उपायुक्त द्वारा जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक में पूर्व में चेकपोस्ट / बैरिकेडिंग के माध्यम से अवैध खनिज परिवहन / परिचालन पर रोक लगाने हेतु दिए गए निदेश के आलोक में उक्त निदेश का अनुपालन प्रतिवेदन प्राप्त नहीं होने पर गहरी नाराजगी जाहिर किया गया।
तथा इस संबंध में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया कि जिला स्थित विभिन्न हाईवे में प्रत्येक दिन चेकपोस्ट / बैरिकेडिंग के माध्यम से अवैध खनिज परिवहन / परिचालन की रोकथाम हेतु आवश्यक विधि सम्मत कार्रवाई करने, साथ ही पूरे सप्ताह में उपरोक्त संबंध में की गई कृत कार्रवाई संबंधी प्रतिवेदन प्रत्येक शनिवार को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
ज्ञातव्य हो कि जिला स्तरीय अवैध खनन एवं खनिज परिवहन पर रोक लगाने के लिए उपायुक्त द्वारा समिति की बैठक के अतिरिक्त समय समय पर इसकी समीक्षा कर अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया जाता है साथ ही कई मामलों में प्रशासनिक स्तर से इस पर कार्रवाई भी की गई है।