आज 22 जनवरी को मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन; मतदाताओं ने मतदाता सूची/एपिक कार्ड के साथ हैशटैग #IamReadyToVote महाभियान में लिया हिस्सा; जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने पांडेडीह स्थित मतदान केंद्र में मतदाताओं के साथ सेल्फी लेकर किया उत्साहवर्धन
आज दिनांक 22.01.2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने पांडेडीह स्थित मतदान केंद्र में मतदाता सूची की अंतिम प्रकाशन तिथि के अवसर पर अंतिम ई०आर० की प्रतियां का अवलोकन किया एवं बीएलओ को अपने मतदान केंद्र के मतदाताओं के नाम पता एवं अन्य प्रविष्टि की जांच करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं इस मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर हैशटैग *#IamReadyToVote* महाभियान के प्रति हितधारकों/मतदाताओं को जागरूक किया एवं सेल्फी लेकर सभी का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान मतदाताओं को अच्छे से मतदाता सूची का अवलोकन करने के लिए अपील किया ताकि ईआर में कोई गलती न हो। वहीं बीएलओ को मतदाता सूची में कोई गलती पाई जाने पर जरूरी फॉर्म एकत्र करने का निर्देश दिया ताकि कोई भी मतदाता छूट न जाए।
इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमति ममता मरांडी, बीएलओ, निर्वाचन कार्यालय के प्रधान लिपिक श्री संतोष कुमार एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।
*अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार ने नारायणपुर के मतदान केंद्रों में मतदाता सूची अंतिम प्रकाशन का किया निरीक्षण*
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 08 जामताड़ा विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार ने विधानसभा अंतर्गत नारायणपुर के कई मतदान केंद्रों में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के अवसर पर भ्रमण कर मतदाताओं से जानकारी ली। उन्होंने भी सेल्फी लेकर उत्साहवर्धन किया। इसके जिला अंतर्गत दोनो विधानसभा क्षेत्रों के अलावा सारठ (अंश) के सभी मतदान केंद्रों में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। सभी प्रखंडों के सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों में जाकर मतदाताओं का उत्साहवर्धन किया एवं #IamReadytoVote अभियान में भाग लिया