भगवान राम की झांकी का नेतृत्व प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और वरीय अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने किया
आज जमशेदपुर जी टाउन क्लब बिष्टुपुर प्रातःकालीन भ्रमण संघ द्वारा भगवान राम की झांकी निकाली गई जिसका नेतृत्व प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और वरीय अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने किया। इसमे 500 से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। जो पूरा बिष्टुपुर भ्रमण कर राममंदिर गया और उसके बाद जी टाउन मैदान में समापन हुआ।इस अवसर पर मिठाई भी वितरित कराई गई।
आज जमशेदपुर जिला व्यवहार न्यायालय में जिला बार एसोसिएशन परिसर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की पूजा अर्चना करते झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल, अधिवक्ता। इस अवसर पर साथ मे जिला बार एसोसिएशन की तदर्थ समिति के संयोजक श्री लाला अजित कुमार अम्बष्ठ , सदस्य श्री टी एन ओझा , अधिवक्ता श्री विजय शंकर पाठक , विनीता सिंह तथा अन्य अधिवक्ता गण।